Wednesday , May 8 2024
General Knowledge Test June Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test June Month: बुद्धि परीक्षण

There are exams like NDA, AFCAT, CDS etc where GK has significant importance and ignoring it will cost you your seat. There are exams where you can just answer more than a certain cutoff and you are through. AFCAT, for example, give no importance to GK in the written test part but if you are not well read and aware of what’s happening around you, you will find cracking the GD PI part extremely difficult.

The National Defence Academy (NDA) is one of the most prestigious institutes in India that trains young candidates to become officers in the Indian Army, Navy, and Air Force. It is a joint services academy, where cadets from all three services undergo training together before they proceed to their respective service academies for further training. The NDA entrance examination is one of the most competitive exams in the country, and it requires rigorous preparation. The General Knowledge (GK) section of the NDA examination is an important component, and candidates need to have a good understanding of current affairs, history, geography, politics, and other related topics. In this article, we will discuss the NDA GK questions and the importance of preparing for them.

GK Test [4]

June Month Quiz Index:

General Knowledge Test June Month: 25-06-2023

01.ऑप्रेशन फ्लड‘ किस चीज से संबंधित है?

Answer 01.

डेयरी विकास से

दुग्ध क्रान्ति या ऑपरेशन फ्लड भारत की योजना है जिससे कि भारत में दूध की कमी को दूर किया जा सके। इसे ‘श्वेत क्रांति’ भी कहते हैं। 13 जनवरी 1970 को इसकी शुरुवात हुई।

दुग्ध कृषि (Dairy farming), या ‘डेरी उद्योग’ या ‘दुग्ध उद्योग’, कृषि की एक श्रेणी है। यह पशुपालन से जुड़ा एक बहुत लोकप्रिय उद्यम है जिसके अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन, उसकी प्रसंस्करण और खुदरा बिक्री के लिए किए जाने वाले कार्य आते हैं। इसके वास्ते गाय-भैंसों, बकरियों या कुछेक अन्य प्रकार के पशुधन के विकास का भी काम किया जाता है। अधिकतर डेरी-फार्म अपनी गायों के बछड़ों का, गैर-दुग्ध उत्पादक पशुधन का पालन पोषण करने की बजाए सामान्यतः उन्हें मांस के उत्पादन हेतु विक्रय कर देते हैं। डेरी फार्मिंग के अंतर्गत दूध देने वाले मवेशियों का प्रजनन तथा देखभाल, दूध की खरीद और इसकी विभिन्न डेरी उत्पादों के रूप में प्रोसेसिंग आदि कार्य सम्मिलित हैं।

02. पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है?

Answer 02.

4 जुलाई को

03. भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सत्यमेव जयते‘ किस उपनिषद से लिए गए हैं?

Answer 03.

मुण्डक उपनिषद

सत्यमेव जयते भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है। इसका अर्थ है: सत्य ही जीतता है / सत्य की ही जीत होती है। यह भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित है। ‘सत्यमेव जयते’ मूलतः मुण्डक-उपनिषद का सर्वज्ञात मंत्र ३.१.६ है। पूर्ण मंत्र इस प्रकार है:

सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
येनाक्रमंत्यृषयो ह्याप्तकामो यत्र तत्सत्यस्य परमं निधानम्॥

अंततः सत्य की ही जय होती है न कि असत्य की। यही वह मार्ग है जिससे होकर आप्तकाम (जिनकी कामनाएं पूर्ण हो चुकी हों) ऋषीगण जीवन के चरम लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

‘सत्यमेव जयते’ को राष्ट्रपटल पर लाने और उसका प्रचार करने में मदन मोहन मालवीय (विशेषतः कांग्रेस के सभापति के रूप में उनके द्वितीय कार्यकाल (१९१८) में) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

04.कम्प्यूटर साक्षरता दिवस‘ किस दिन मनाया जाता है?

Answer 04.

2 दिसम्बर को

World Computer Literacy Day: विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 02 दिसंबर को मनाया जाता है. कंप्यूटर साक्षरता को दुनिया के सबसे कोने-कोने तक ले जाने और विशेष रूप से भारत में बच्चों और महिलाओं के बीच तकनीकी कौशल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कंप्यूटर साक्षरता दिवस की शुरूआत 2001 में की गई थी।

05. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस 20 अगस्त को किस रूप में मनाया जाता है?

Answer 05.

राष्ट्रीय सदृभावना दिवस

भारत में हर साल 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में मनाया जाता है। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को भारत के बंबई  (अब मुंबई) में हुआ था। उनकी जन्म जयंती को हर साल ‘सद्भावना दिवस‘ और ‘अक्षय ऊर्जा दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का आयोजन सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

06. भारत में डाक सूचकांक प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई?

Answer 06.

1972 में

07. गांधी-इरविन समझौता किससे संबंधित है?

Answer 07.

सविनय अवज्ञा आंदोलन

5 मार्च सन् 1931 को लंदन द्वितीय गोल मेज सम्मेलन के पूर्व महात्मा गांधी और तत्कालीन वाइसराय लार्ड इरविन के बीच एक राजनैतिक समझौता जिसे गांधी-इरविन समझौता (Gandhi–Irwin Pact) कहते हैं। इसे “दिल्ली पेक्ट” भी कहते हैं।

गांधी-इरविन समझौते में राजनीतिक बंदियों की रिहाई के साथ-साथ भारतीयों को समुद्र किनारे नमक बनाने का अधिकार मिला। शराब और विदेशी कपड़ों की दुकानों के सामने धरना देने की आजादी भी मिली। आंदोलन के दौरान त्यागपत्र देने वालों को बहाल किया गया। जब्त संपत्ति भी वापस की गई।

08. चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थान कहां पर स्थित है?

Answer 08.

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में

चौरी चौरा, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास का एक कस्बा था (वर्तमान में तहसील है) जहाँ 4 फ़रवरी 1922 को भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस चौकी को आग लगा दी थी जिससे उसमें छुपे हुए 22 पुलिस कर्मचारी जिन्दा जल के मर गए थे। इस घटना को चौरी चौरा काण्ड के नाम से जाना जाता है।

09. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?

Answer 09.

गुरुमुखी में

10. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली का आरंभ कब हुआ था?

Answer 10.

1880 में

Check Also

General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

General Knowledge Test November Month: CDS General Knowledge syllabus is quite vast and comprises of …