General Knowledge Test August: अगस्त मासिक सामान्य ज्ञान क्विज

General Knowledge Test August: अगस्त मासिक सामान्य ज्ञान क्विज

General Knowledge Test August Month: Guidance for the SSB Interview
SSB Interview is as important as the NDA written exam. Because without SSB Interview, you will not be able to clear the NDA exam if you are not recommended in the SSB Interview. So, before choosing any coaching for the NDA exam, candidates should check the facilities of SSB Interview mentorship. The Coaching Institute must have a good GTO ground which has all the obstacles. Coaching Institute must have good mentors also who should have been GTO and Interviewing Officers in the Service Selection Board of the Indian Armed Forces.

GK Test [4]

August Month Quiz Index:

Selections in the NDA Exam

Any good coaching must have a good number of selections in the NDA exam. A good number of selections reflect the good quality of guidance for the NDA exam. NDA aspirants should try to choose the coaching which has produced the highest selections in the NDA exam. But the selection is not the only criteria, the actual criteria should be the final selections not the sections of the written exam. There are various coachings that are misguiding NDA aspirants by showing selections of the written exams only. So, before joining any coaching candidates must check the final selections of students.

Experience of Faculties and Mentors

The experience of the Faculties should be the prime factor in deciding the best NDA coaching institute. Candidates should try to join the coaching which has experienced Faculties. Experienced Faculties will be able to clear your doubts because they have years of experience in teaching students of the NDA exam. The faculties of the institute should have a good way of teaching concepts by using shortcut methods and they must have an engaging style of teaching. Mentors are an equally important part of the coaching because they are the ones who will be guiding NDA aspirants for the SSB Interview. Mentors of the Institute should be retired officers of the Indian Armed Forces who have been part of the selection process of SSB Interviews.

Study Material for NDA Exam

The third and one of the most important deciding factors for joining the best NDA coaching should be the study material because without studying good study material, you will not be able to cover the lengthy syllabus of the NDA exam and get good marks in the NDA exam. The study material should be developed by the R&D team of the institute. Study material should be based on the latest syllabus of the NDA exam. Study material should include books of math, science, general science, English and general studies. Current Affairs is also an important part of the NDA exam, so the Institute should provide study material for current affairs also.

Infrastructure for Study and Other Value-Added Material

Infrastructure is as important as other facilities nowadays. Now, Education is being delivered in hybrid mode. So, Candidates should choose any coaching which follows a hybrid mode of education. There should be facilities like libraries also. A good Library will provide books that are good for personal growth and development. Institute should also provide other value-added courses like spoken English and personality development. Both value-added courses are important because personality and communication skills are important for the SSB Interview.

General Knowledge Test August Month: 27-08-2023

01. विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाला ‘सबसे कम उम्र का पर्वतारोही‘ कौन है?

Answer 01.

अमरीका के जॉर्डन रोमेरो ने यह कारनामा महज 13 साल, 10 महीने और 10 दिन की उम्र में कर दिखाया

Jordan Romero (born July 12, 1996) is an American mountain climber who was 13 years old when he reached the summit of Mount Everest. Romero was accompanied by his father, Paul Romero, his step-mother, Karen Lundgren, and three Sherpas, Ang Pasang Sherpa, Lama Dawa Sherpa, and Lama Karma Sherpa. The previous record for youngest to climb Everest was held by Ming Kipa of Nepal who was 15 years old when she reached the summit on May 22, 2003.

Upon climbing the Vinson Massif in December 2011 at the age of 15 years, 5 months, 12 days, Romero became the youngest person in the world to complete the Seven Summits (the highest mountains on each of the continents), a title previously held by George Atkinson. After this experience, Romero wrote a novel for children called ‘No Summit Out Of Sight’.

02. विश्व कप में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज कौन हैं?

Answer 02.

विजय शंकर

Vijay Shankar (born 26 January 1991) is an Indian cricketer who plays for the Tamil Nadu state cricket team. He is an all-rounder who bats right-handed and bowls right-arm medium pace. He played for India in 2019 Cricket World Cup, where he became the first Indian to pick up a wicket on the very first ball of his World Cup debut. He plays for Gujarat Titans team in Indian premier league from the year 2022.

03. भारत के किस शहर को यूनेस्को ने ‘हैरिटेज सिटी‘ के रूप में शामिल किया है?

Answer 03.

जयपुर

04. भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम ‘टैस्ट, वन-डे व ट्वेंटी-20‘ तीनों प्रकार के क्रिकेट मैचों में कुल मिलाकर 30 हजार से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है?

Answer 04.

सचिन तेंदुलकर

सचिन रमेश तेंडुलकर (जन्म: 24 अप्रैल 1973) क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ में माने जाते हैं। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सन् २००८ में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है।

सन् १९८९ में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के पश्चात् उन्होंने बल्लेबाजी में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में १४००० से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं। एकदिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है। उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुम्बई के लिये १४ वर्ष की आयु में खेला था। उनके अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत १९८९ में पाकिस्तान के विरुद्ध कराची से हुई।

2001 में, सचिन तेंदुलकर अपनी 259 पारी में 10,000 ओडीआई रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। बाद में अपने करियर में, तेंदुलकर भारतीय दल का हिस्सा थे जिन्होंने २०११ क्रिकेट विश्व कप जीता, भारत के लिए छह विश्व कप के प्रदर्शन में उनकी पहली जीत। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टूर्नामेंट के 2003 संस्करण में उन्हें पहले “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” नाम दिया गया था। 2013 में, वे विस्डेन क्रिकेटर्स के अल्मनैक की 150 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए नामित एक अखिल भारतीय टेस्ट वर्ल्ड इलेवन में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे। सचिन क्रिकेट जगत के सर्वाधिक प्रायोजित खिलाड़ी हैं और विश्व भर में उनके अनेक प्रशंसक हैं। उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से भिन्न-भिन्न नामों से पुकारते हैं जिनमें सबसे प्रचलित लिटिल मास्टर व मास्टर ब्लास्टर है। क्रिकेट के अलावा वह अपने ही नाम के एक सफल रेस्टोरेंट के स्वामी  भी हैं।

सचिन तेंदुलकर भूतपूर्व राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं। सन् २०१२ में उन्हें राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था।

05. भारत की पहली महिला फिजिशियन बनने का गौरव किस महिला को प्राप्त हुआ था?

Answer 05.

कादम्बिनी गांगुली

कादम्बिनी गांगुली (जन्म- 18 जुलाई, 1861, भागलपुर, बिहार; मृत्यु- 3 अक्टूबर, 1923, कलकत्ता, ब्रिटिश भारत) भारत की पहली स्नातक और फ़िजीशियन महिला थीं। यही नहीं उनको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में सबसे पहले भाषण देने वाली महिला का गौरव भी प्राप्त है। कादम्बिनी गांगुली पहली दक्षिण एशियाई महिला थीं, जिन्होंने यूरोपियन मेडिसिन में प्रशिक्षण लिया था। इन्होंने कोयला खदानों में काम करने वाली महिलाओं की लचर स्थिति पर भी काफ़ी कार्य किया। बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय की रचनाओं से कादम्बिनी बहुत प्रभावित थीं। उनमें देशभक्ति की भावना बंकिमचन्द्र की रचनाओं से ही जाग्रत हुई थी। उनका विवाह द्वारकानाथ गांगुली के साथ हुआ था जो ब्राह्म समाज के प्रमुख नेता एवं समाजसुधारक थे।

06. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

Answer 06.

डा. राजेंद्र प्रसाद

07.जब तक हमारे शरीर में खून की एक भी बूंद रहेगी, हम अंग्रेजों से बगावत और उनका विरोध करते रहेंगे‘ यह नारा किस स्वतंत्रता सेनानी ने बुलंद किया था?

Answer 07.

पीर अली

Peer Ali Khan was an Indian revolutionary and rebel, who participated in the Indian independence movement. He was given capital punishment for participating in the freedom struggle of 1857.

08. ओलम्पिक ध्वज के पांच रंगों के छल्ले क्या दर्शाते है?

Answer 08.

दुनिया की एकता

ओलंपिक के सिंबल मेंपांच रिंग्स होतेहैंऔर इनके अलग-अलग रंग होतेहैं. ओलंपिक चार्टर के रूल आठ के अनुसार ओलंपिक सिंबल ओलंपिक मूवमेंट को दर्शाता है। यह सभी पांच रिंग्स एक साइज के होतेहैं, इसमेंब्लू, येलो, ब्लैक, ग्रीन और रेड शामिल हैं। इसे 1913 मेंबनाया गया था और सबसेपहलेपिअर डे कोबेर्टिन नेइसका डिजाइन किया था। उस समय झंडे के सफेद बैकग्राउंड के साथ इन 5 रंगों को मिलाकर सारेदेशों के झंडे को एक कर दिया गया था।

कई रिपोर्ट्स मेंइस बात का जिक्र हैकि इसेबनानेवालेनेउस समय मौजूद हर झंडे के रंगों को इन पांच रंगों मेंबदल कर एकता के लिए इसेऐसा शेप और कलर दिया था। 1914 मेंविश्व युद्ध के कारण ओलंपिक कांग्रेस का आयोजन रद्द कर दिया गया था, लेकिन प्रतीक और झंडे को स्वीकार कर लिया गया था और इनका इस्तेमाल पहली बार 1920 मेंआयोजित बेल्जि यम ओलंपिक के दौरान हुआ था।

कुछ साल बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी नेइन रिंगों की नई व्याख्या दी और इन रिंगों को ‘महाद्वीपों के प्रतीक’ के रूप में लिए जानेकी बात कही। हालांकि किसी रंग विशेष का संबंध किसी महाद्वीप सेनहीं बताया जाता, लेकिन 1951 से पहले ओलंपिक की आधिकारिक बुकलेट मेंयह बताया गया था कि नीला यूरोप के, पीला रंग एशिया को, काला अफ्रीका को, हरा ऑस्ट्रेलिया-ओसियाना को और लाल रंग अमेरिका प्रतिबिंबित करता है।

09.हाइलोफोबिया‘ (Hylophobia) किस चीज से भय लगने को कहते हैं?

Answer 09.

पेड़ों से

10. इंसान के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

Answer 10.

त्वचा

Check Also

General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

General Knowledge Test November Month: CDS General Knowledge syllabus is quite vast and comprises of …