Wednesday , April 30 2025
अमित बन हिंदू छात्रा से कॉन्स्टेबल बादशाह खान ने दोस्ती की, रेप के बाद ब्लैकमेल कर ₹55 लाख ऐंठे

अमित बन हिंदू छात्रा से कॉन्स्टेबल बादशाह खान ने दोस्ती की, रेप के बाद ब्लैकमेल कर ₹55 लाख ऐंठे

‘हम 4 बीवियाँ रखते हैं…’: अमित बन हिंदू छात्रा से कॉन्स्टेबल बादशाह खान ने दोस्ती की, रेप के बाद ब्लैकमेल कर ₹55 लाख ऐंठे; कपड़े मँगाकर कराता था झाड़-फूँक

बादशाह खान ने एक बार पीड़िता से 50 हजार रुपयों की डिमांड की। ये पैसे पीड़िता ने बादशाह को ऑनलाइन दिए। दावा है कि तब पहली बार पीड़िता को उसके मुस्लिम होने की जानकारी हो पाई थी। जब इस बाबत पीड़िता ने सवाल-जवाब किया तो बादशाह ने उसे इस्लाम कबूल करने का दबाव दिया। बादशाह ने कहा कि उसके मजहब में 4 निकाह जायज है और वह मुस्लिम बन जाती है तो उसे अपनी दूसरी बीवी बनाकर रखने को तैयार है।

अमित बन हिंदू छात्रा से कॉन्स्टेबल बादशाह खान ने दोस्ती की

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बादशाह खान नाम के एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर लव जिहाद का आरोप लगा है। उसके खिलाफ विभागीय जाँच भी शुरू कर दी गई है। बादशाह पर नर्सिंग का कोर्स कर रही हिन्दू छात्रा से खुद को अमित बता कर मेलजोल बढ़ाने और बाद में शारीरिक संबंध बना कर पैसे ऐंठने का आरोप है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे इस्लाम कबूल करने का दबाव भी दिया जा रहा था।

यह घटना लखनऊ के थानाक्षेत्र चिनहट की है। मूल रूप से शाहजहाँपुर की रहने वाली पीड़िता एक कॉलेज में नर्सिंग का कोर्स कर रही है। सोमवार (30 दिसंबर 2024) को पीड़िता ने शाहजहाँपुर जिले में तैनात कॉन्स्टेबल बादशाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 2014 में उसकी मुलाकत बादशाह खान से हुई थी। तब बादशाह खान ने खुद को अमित बताया था।

पीड़िता बताती है कि अमित बना बादशाह खान दोस्ती होने के बाद उसे कई जगह घुमाने ले गया। साल 2015 में बादशाह खान का चयन UP पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर हो गया। सिपाही बनने के बाद बादशाह ने एक मुस्लिम लड़की से निकाह भी कर लिया। जब पीड़िता को अमित बने बादशाह की शादी के बारे में पता चला तो उसने बातचीत बंद करनी चाही। आरोप है कि तब बादशाह ने कुछ ही दिनों में अपनी बीवी को तलाक देने का झाँसा दिया।

बात न बनने पर बादशाह पीड़िता के कॉलेज के आसपास भी चक्कर लगाने लगा। ऐसा करके कॉन्स्टेबल खान ने 6 साल तक पीड़िता को अपने झाँसे में रखकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दैनिक भास्कर को पीड़िता ने बादशाह को झाड़-फूँक और टोना टोटका करने वाला बताया है। इसके लिए वह पीड़िता व उसके परिजनों के कपड़े मँगवाता था। थोड़े ही समय में उसने पीड़िता के परिवार में कलह करवानी शुरू कर दी। नतीजा यह रहा कि पीड़िता अपने परिजनों से दूर हो गई।

इसी बीच बादशाह खान ने एक बार पीड़िता से 50 हजार रुपयों की डिमांड की। ये पैसे पीड़िता ने बादशाह को ऑनलाइन दिए। दावा है कि तब पहली बार पीड़िता को उसके मुस्लिम होने की जानकारी हो पाई थी। जब इस बाबत पीड़िता ने सवाल-जवाब किया तो बादशाह ने उसे इस्लाम कबूल करने का दबाव दिया। बादशाह ने कहा कि उसके मजहब में 4 निकाह जायज है और वह मुस्लिम बन जाती है तो उसे अपनी दूसरी बीवी बनाकर रखने को तैयार है।

फिलहाल बादशाह एक बेटे का अब्बा बन चुका है, लेकिन उसकी पीड़िता से ब्लैकमेलिंग 2024 तक जारी रही। 27 दिसंबर 2024 को सिपाही खान ने पीड़िता से 10 लाख रुपयों की डिमांड की। इनकार करने पर पीड़िता के अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। बादशाह ने पीड़िता को हड़काते हुए यहाँ तक कहा कि उसके परिवार को भी खत्म कर दिया जाएगा।

पैसे न मिलने पर बादशाह ने पीड़िता छात्रा के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस करवा ली। वह अपनी बीवी के साथ पीड़िता के पास पहुँचा। यहाँ मियाँ-बीवी ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। शिकायत में पीड़िता का दावा है कि बादशाह खान अब तक उससे लगभग 55 लाख रुपए ऐंठ चुका है। पैसे ऐंठने में बादशाह खान के साथ उसके भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं।

शिकायत के अंत में पीड़िता ने सभी आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। बादशाह खान के खिलाफ दर्ज इस शिकायत पर विभूति खंड के ACP राधारमण सिंह ने मीडिया को बताया कि पूरे मामले की गहराई से जाँच की जा रही है। सामने आए सबूतों व तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Check Also

Students found living in toilets in Chhattisgarh Residential School

Students found living in toilets in Chhattisgarh Residential School

Students found living in toilets in Chhattisgarh’s residential school for tribals, minister angry over ‘allowing …