स्टूडेंट्स की कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की सरप्राइज एंट्री

स्टूडेंट्स की कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की सरप्राइज एंट्री

‘सर सलामत तो पगड़ी हजार’: स्टूडेंट्स की कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की सरप्राइज एंट्री, ओलंपिक से लेकर शाहरुख खान तक की हुई बात

चर्चा के दौरान एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला जब एक छात्र की माँ ने कहा कि शाहरुख खान से मिलने की इतनी खुशी नहीं हुई जितनी पीएम मोदी से बात करके हो रही है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार (3 जून 2021) को CBSE छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया था। अचानक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से चर्चा की और परीक्षा रद्द होने पर उनके विचार जाने। पीएम मोदी से चर्चा के दौरान छात्र उत्साहित नजर आए और उन्होंने खुलकर पीएम मोदी से बात की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने अचानक पहुँच कर कहा कि वे आशा करता हैं कि छात्र मजे में होंगें। पीएम मोदी ने कहा, “आशा करता हूँ कि मैंने आपको डिस्टर्ब नहीं किया।” इसके बाद बेंगलुरु के मल्लेश्वरम के एक छात्र अभिराम ने परीक्षा रद्द करने पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, “सर सलामत तो पगड़ी हजार।” अभिराम ने पीएम मोदी को बताया कि वह अपने आप को फिट रखने के लिए 30 मिनट तक योग और व्यायाम करता है।

छात्रों से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से उनकी रुचि और उनकी दिनचर्या के बारे में प्रश्न किया। इसके अलावा उन्होंने छात्रों से कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद वे इस समय का सदुपयोग करें और ओलंपिक में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पढ़ें।

छात्रों से चर्चा के दौरान एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला जब एक छात्र की माँ ने कहा कि शाहरुख खान से मिलने की इतनी खुशी नहीं हुई जितनी पीएम मोदी से बात करके हो रही है।

01 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस साल होने वाली 12वीं की CBSE की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था। यह निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लिया गया था। CBSE द्वारा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और उत्तराखंड ने भी बोर्ड परीक्षाएँ रद्द कर दी हैं।

PM Modi’s surprise interaction with Class XII students

Check Also

क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में रामायण-महाभारत का अपमान

क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में रामायण-महाभारत का अपमान

क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में रामायण-महाभारत का अपमान, लड़कियों के चूड़ी पहनने और बिंदी लगाने पर …